PATNA : गोपालगंज नरसंहार कांड को लेकर आक्रामक रुख अपनाने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को उनके सहयोगी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इस मुद्दे पर साथ नहीं दिया था.
मांझी ने आरोप लगाया था कि तेजस्वी यादव केवल जाति की राजनीति कर रहे हैं. उन्हें एक खास जाति से जुड़े मामलों पर ही बयान देना आता है. मांझी की यह सलाह अब काम करती नजर आ रही है. तेजस्वी यादव आज पटना जिले के नौबतपुर में दलित परिवार का दर्द बांटने पहुंचे हैं.
बुधवार को मारी थी गोली
पासवान टोला के रहने वाले भोला पासवान नगर पंचायत में दैनिक वेतन पर कार्यरत है. हर दिन की तरह बुधवार की शाम को भी वह विभाग की ओर से सब्जी विक्रेताओं से चूंगी वसूल रहा था. इस दौरान ही अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने भोला को अस्पताल लेकर आई. लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. जिसके बाद आज परिजनों से मिलने के लिए तेजस्वी यादव नौबतपुर पहुंचे हैं.