डकैती की योजना बना रहे 3 अपराधियों को शिवहर पुलिस ने दबोचा, हथियार भी बरामद

डकैती की योजना बना रहे 3 अपराधियों को शिवहर पुलिस ने दबोचा, हथियार भी बरामद

SHEOHAR: लूट और डकैती की योजना बना रहे तीन अपराधियों को शिवहर पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा। पुलिस ने कार्रवाई कर अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि रात में शिवहर थानेदार को यह सूचना मिली थी कि महुअरिया से बालू मंडी के ओर जाने वाली सड़क के किनारे 6 की संख्या में अपराधी एकत्रित हुए है जो लूट और डकैती की योजना बना रहे हैं।


 मिली सूचना के बाद जब मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा की बाइक सवार 6 युवक आपस में बातचीत कर रहे है। पुलिस की गाड़ी को देखते ही सभी भागने लगे। भागने वालों में से तीन युवक 01. बाबु साहेब उर्फ आशिष कुमार उम्र करीब 20 वर्ष पिता अजीत सिंह साकिन +थाना तरियानी छपरा, 02. दिपक कुमार सिंह उम्र करीब 21 वर्ष पिता सुरेश सिंह साकिन+तरियानी छपरा 03. सचिन कुमार उम्र करीब 22 वर्ष पिता रूपनारायण भगत साकिन माधोपुर अनंत थाना जिला शिवहर को खदेड़कर पकड़ा गया जबकि अन्य युवक मौके से भागने में सफल रहे। 


फिलहाल फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार बाबुसाहेब उर्फ आशिष कुमार का पूर्व का आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज है। गिरफ्तार अपराधी के पास से देसी लोडेड पिस्टल (01),7.65 एम०एम० का 03 जिन्दा गोली, स्टील का बना चाकू, 02 लोहे का बना पंजा फाईटर, चार एन्ड्रायड मोबाईल, 02 स्पेलेन्डर मोटर साईकिल बरामद किया गया है। गिरफ्तारी के बाद तीनों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है वही फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। 

समीर कु. झा की रिपोर्ट