1st Bihar Published by: Updated Thu, 27 Feb 2020 07:54:40 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : सरकार की तरफ से हर प्रयास के बावजूद दाखिल खारिज के मामलों में अधिकारियों की सुस्ती खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। दाखिल खारिज बरतने वाले पटना के 5 सीओ का वेतन रोक दिया गया है। इसके अलावा राजस्व पदाधिकारी और डाटा इंट्री ऑपरेटर के वेतन पर रोक लगा दी गई है। पटना के डीएम कुमार रवि ने दोषी अधिकारियों के वेतन रोक का फैसला किया है।
पटना जिले में दाखिल खारिज के मामले बड़ी तादाद में लंबित है। पटना डीएम ने साफ तौर पर कहा है कि 15 मार्च तक सभी मामलों को निष्पादित किया जाए। पटना के जिन सीओ का वेतन रोका गया है उनमें बेलछी, मनेर, खुसरूपुर और मोकामा में शामिल हैं।
हालांकि पटना जिले के बख्तियारपुर, दनियावां और पालीगंज में दाखिल खारिज के मामलों का शत-प्रतिशत निष्पादन हुआ है। पटना डीएम के मुताबिक अब तक 2 लाख 45 हजार 368 लोगों ने दाखिल खारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। दाखिल खारिज से सरकार को अब तक चार करोड़ 13 लाख रुपए के राजस्व की प्राप्ति हो चुकी है और मार्च में वित्तीय वर्ष की समाप्ति को देखते हुए इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।