KUSHINAGAR: दहेज लेना और देना दोनों कानूनन अपराध है. लेकिन समाज में आज भी दहेज प्रथा बदस्तूर जारी है. यूपी के कुशीनगर में दहेज के खिलाफ जाकर एक युवक ने शादी की है. युवक की शादी एक लड़की से तय हो गई थी, लेकिन दहेज को लेकर दोनों का रिश्ता टूट गया. जिसके बाद भागकर दोनों ने शादी रचा ली.
घटना कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की है. बताया जा रहा है कि एक युवक की शादी इसी थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की से तय हुई थी. तिलक और शादी की डेट भी पक्की हो गई थी. दोनों परिवार शादी की तैयारियां भी जोरशोर से कर रहे थे. शादी फिक्स होने के बाद लड़के और लड़की की आपस में बातचीत भी होती थी लेकिन दहेज को लेकर रिश्ता टूट गया.
शादी टूटने के बाद लड़के और लड़की ने भागकर शादी करने का फैसला लिया. लड़की किसी बहाने एक रिश्तेदार के यहां गई वहां लड़का भी आ गया. फिर दोनों ने बिना दहेज के शादी करने की बात रिश्तेदारों को बताई. जिसके बाद दोनों की शादी मंदिर में करा दी गई. शादी करने के बाद लड़के ने अपने परिवार वालों को इसकी सूचना दी तो सबके होश उड़ गये.