दहेज लोभी ससुराल वालों ने की विवाहिता की हत्या, शव को फंदे से लटकाकर हुए फरार

दहेज लोभी ससुराल वालों ने की विवाहिता की हत्या, शव को फंदे से लटकाकर हुए फरार

BEGUSARAI : बेगूसराय के भगवानपुर  थाना क्षेत्र के भीठ गांव में दहेज दानवों ने एक नवविवाहिता के गले में फंदा लगाकर उसकी हत्या कर उसे पंखे से लटका कर फरार हो गए. मौके पर आए उनके परिजनों ने बताया कि मृतका मोनीका सिंह एवं उसके पति विपुल सिंह के बीच शादी के समय से ही दहेज को लेकर विवाद चल रहा था.


मृतका का पति लगातार पांच लाख रूपय एवं जेवरात की मांग कर रहा था. विपुल सिंह का कहना था कि जब तक तुम्हारे पिता पांच लाख एवं जेवरात नहीं देंगे, तब तक तुम्हें यहां से जाने नहीं दिया जरगा. इसके अलावा बराबर उसके साथ मारपीट व प्रताड़ित किया करता था.  इसी क्रम में विपुल सिंह ने अपने परिवार के साथ मिलकर मोनिका सिंह को खाने-पीने के सामान में जहर देकर मार दिया एवं गले में फंदा लगाकर पंखे में लटका दिया ताकि देखने से मामला खुदकुशी का लगे. 


घटना के बाद सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए. जब मृतका के परिजनों को पता चला तो घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस के सामने कमरे के दरवाजे को तोड़कर अंदर देखा तो पाया कि मोनिका के गले में फंदा लगा हुआ है और पंखे से लटकी हुई है. इधर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया से ऐसा लग रहा है कि मृतका को जहर देकर मार दिया गया है. उसके बाद गले में फंदा लगाकर पंखे से लटका दिया गया है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि घटना कैसे हुई. 


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है.  इधर मृतका के बहनोई ने बताया कि मृतका के पिता डिफेंस विभाग में कार्यरत हैं जो बाहर में हैं. उन्हें मामले की जानकारी दे दी गई है. इधर पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है. वही मृतका के परिजनों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.