दहेज के लिए विवाहिता का मर्डर, ससुराल वालों ने कुर्सी से बांधकर जिंदा जलाया

1st Bihar Published by: Updated Tue, 29 Dec 2020 09:47:18 AM IST

दहेज के लिए विवाहिता का मर्डर, ससुराल वालों ने कुर्सी से बांधकर जिंदा जलाया

- फ़ोटो

VAISHALI : वैशाली जिले में एक बार फिर विवाहिता दहेज दानवों की हत्थे चढ़ गई. मामला गोरौल थाना स्थित वभनटोली गांव का है जहां ससुराल वालों ने विवाहिता को कुर्सी से बांधकर केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. मृतका की पहचान 30 वर्षीय खुशबू देवी के रूप में की गई है. 


बताया जाता है कि खुशबू देवी ने पहले पति की मौत के बाद तीन साल पहले सोनू कुमार से दूसरी शादी की थी. शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल वाले उसपर मायके से अक्सर पैसा मांगकर लाने का दबाव बनाते थे. और जब खुशबू के घर वाले पैसा नहीं दे पाए तो ससुराल वालों ने उसे जिंदा जलाकर मार दिया. 


मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल ससुराल पक्ष के सभी लोग मौक से फरार बताये जा रहे हैं.