BEGUSARAI : बेगूसराय जिले से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर जान ले ली. घटना लोहिया नगर ओपी क्षेत्र के बाघी शांति साह चौक के समीप की है. मृतका की पहचान राजकुमार साह की पत्नी ममता देवी के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार, मृतका के पति ने मायके से पैसा नहीं लाने की वजह से उसकी हत्या कर दी.
मृतका के भाई प्रमोद कुमार ने बताया कि उसकी बहन की शादी 20 साल पहले विभूतिपुर थाना क्षेत्र के हरर्ख निवासी राजकुमार साह के साथ हुई थी. शादी के बाद से राजकुमार अपनी पत्नी ममता देवी पर बार-बार अपने मायके से पैसा लाने का दबाव बनाता था. प्रताड़ना जब बहुत बढ़ने लगी तो ममता के मायके वालों ने कूच पैसे जमाकर बेगूसराय जिला मुख्यालय के बाघी में जमीन खरीद कर घर बनवा दिया था. लेकिन इसके बाद भी वह ममता के साथ मारपीट कर मायके से दो लाख रुपये लाने का दबाव बनाता था और विरोध करने पर मारपीट करता था.
तीन दिन पहले भी राजकुमार ने ममता पर पैसा लाने का दबाव बनाया था और विरोध करने पर उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी थी. गंभीर हालत में इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन यहां से डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. पटना में ममता की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतका के परिजनों की मानें तो राजकुमार के परिवार के सभी लोग दहेज लोभी हैं. 5-6 साल पहले राजकुमार की भाभी की भी दहेज के कारण पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी.
मिली जानकारी के अनुसार मृतका के दो बेटे और एक बेटी है. फिलहाल लोहिया नगर थाने के पुलिस का कहना है कि पति के ऊपर मृतका के मायके वालों ने दहेज़ हत्या का आरोप लगाया है. आवेदन मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.