PATNA: राजधानी पटना से क्राइम की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. एक DCLR ने दहेज के लिए तीन शादियां की. फिर दूसरी पत्नी को बुरी तरह से टॉर्चर किया. पिटाई के कारण आरोपी DCLR की पत्नी का अबॉर्शन हो गया. DCLR की करतूत का खुलासा उस वक्त हुआ जब दूसरी पत्नी ने पति की बेवफाई का विरोध किया. पति के टॉर्चर से तंग आकर दूसरी पत्नी ने महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया है.
ये मामला बिहार के भोजपुर का है. महिला आयोग में दूसरी पत्नी ने पति पर धोखाधड़ी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने बताया कि एक साल पहले उसकी शादी DCLR संतोष सिंह के साथ हुई थी. महिला जब अपने ससुराल पहुंची तो उसने एक दूसरी महिला के साथ अपने पति की तस्वीर देखी. पति से जब उसने पूछा तो झूठ बोलते हुए उसने बताया कि उसका पहली पत्नी से तलाक हो चुका है, लेकिन तलाक के पेपर्स उसने नहीं दिखाये. इसका विरोध करने के बाद दूसरी पत्नी मायके चली गई. दूसरी बीवी के मायके जाते ही उसने तीसरी शादी कर ली. दूसरी बीवी को जब पति के तीसरी शादी का पता चला तब वो आगबबूला हो गई और ससुराल पहुंच गई.
गर्भवती दूसरी पत्नी जब अपने ससुराल पहुंची और उसने पति की तीसरी शादी का विरोध किया तब पति ने उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी. डीसीएलआर संतोष सिंह ने अपनी प्रेग्नेंट बीवी को इतना पीटा कि उसका गर्भपात हो गया. जिसके बाद पीड़िता ने महिला आयोग से मदद की गुहार लगाई है. हजारीबाग सदर के डीसीएलआर संतोष सिंह को महिला आयोग ने नोटिस देकर बुलाया है.