साइबर अपराधियों का हौसला बुलंद ! DG शोभा अहोतकर के नाम पर वसूली की कोशिश, EOU कर रही जांच

साइबर अपराधियों का हौसला बुलंद ! DG शोभा अहोतकर के नाम पर वसूली की कोशिश, EOU कर रही जांच

PATNA : बिहार में साइबर अपराधियों का हौसला इतना बुलंद है कि आम तो आम ख़ास लोग को भी अपने चपेट में लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं। साइबर अपराधी बड़ी हस्तियों को भी अपना टारगेट बनाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। फ्रॉड गिरोह आईएएस, आईपीएस जैसे पदाधिकारियों के नाम पर अवैध वसूली से भी पीछे नहीं हटते। 


दरअसल, सूबे में होमगार्ड्स के डीजी शोभा अहोतकर से जुड़ा है। कड़क मिजाज मानी जाने वाली आईपीएस और गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं की डीजी शोभा ओहटकर की तस्वीर लगाकर साइबर ठगों ने वाट्सएप के माध्यम से उनके कार्यालय स्टाफ से अवैध तरीके से राशि की मांग की है। यह मामला उजागर होने के बाद पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई है। इसके साथ ही पुरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। 


इसके साथ ही यह मालूम करवाया जा रहा है कि साइबर फ्रॉड और किन किन अधिकारियों के नाम पर भोले भाले लोगों को शिकार बना रहे हैं। साइबर फ्रॉड का इंटरनेशन गिरोह राज्य में अपना काम कर रहा है। साइबर फ्रॉडगिरी का बड़ा मामला सामने आने के बाद बिहार पुलिस में भी हड़कंप मचा है। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) में इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।


डीजी के विशेष कार्य पदाधिकारी (ओएसडी) अमन कुमार सिंह ने यह मामला ईओयू के एसपी को लिखित रूप से देकर केस दर्ज कराया है। आवेदन में कहा गया है कि 23 जुलाई को कार्य के दौरान यह जानकारी प्राप्त हुई कि डीजी शोभा ओहतकर के नाम पर कार्यालय स्टाफ से वाट्सएप के माध्यम से पैसे की मांग की जा रही है। 


उधर, जांच में पाया गया कि मोबाइल नंबर 94785319672 पर डीजी की तस्वीर लगाकर साइबर ठग प्रधान अग्निक जितेंद्र कुमार और सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार को अवैध तरीके से मैसेज भेजकर पैसे की मांग कर रहे हैं। ईओयू ने आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए डीएसपी सह थानाध्यक्ष सर्वेश चंद्र को जांच पदाधिकारी बनाया है। जांच में साइबर ठग का मोबाइल नंबर श्रीलंका का बताया जा रहा है। इससे पहले पाकिस्तान के नंबर से साइबर फ्रॉड की घटना घटी थी।