1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 28 Dec 2025 03:51:53 PM IST
ठंड में पुआल जलाने के लिए मारपीट - फ़ोटो REPORTER
KAIMUR: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मुबारकपुर गांव में आग तापने के मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पुआल जलाने को लेकर शुरू हुई कहासुनी के बाद दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें महिलाओं समेत लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए।
सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार रात गांव में कुछ लोग आग ताप रहे थे। इसी दौरान पुआल डालने को लेकर गुड्डू राम और दूसरे पक्ष के रोहित के बीच बहस शुरू हो गई।
विवाद बढ़ने पर रात में ही धक्का-मुक्की हुई, जिसे ग्रामीणों ने शांत करा दिया था। हालांकि, रविवार सुबह मामला फिर तब तूल पकड़ लिया जब एक पक्ष दूसरे के दरवाजे पर पूछताछ करने गया। देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे।
पीड़ित पक्ष के गुड्डू और अजीत का आरोप है कि मना करने के बावजूद जबरन पुआल डालने और सुबह पूछताछ करने पर मारपीट की गई। वहीं, दूसरे पक्ष के बबलू कुमार का कहना है कि ठंड के कारण आग तापने पर उनके परिजनों को पीटा गया और सुबह दुकान पर हमला किया गया।
अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि घायल 10 से 12 लोगों का प्राथमिक उपचार किया गया है। चार लोगों को अधिक चोटें आई हैं, हालांकि सभी की स्थिति खतरे से बाहर है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।