गोपालगंज: ठेकेदार को जलाकर मारने के मामले से जल्द उठेगा पर्दा, SIT का हुआ गठन, कुर्की के लिए कोर्ट से मांगी जाएगी इजाजत

गोपालगंज: ठेकेदार को जलाकर मारने के मामले से जल्द उठेगा पर्दा, SIT का हुआ गठन, कुर्की के लिए कोर्ट से मांगी जाएगी इजाजत

PATNA: गोपालगंज में ठेकेदार को जलाकर मारने के मामले में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी. इस मामले के खुलासे के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. इस मामले पुलिस की कार्रवाई के सवाल पर बोलते हुए एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने कहा है कि आरोपियों की घर की कुर्की जब्ती के लिए जल्दी ही कोर्ट में आवेदन देकर  इजाजत मांगी जाएगी. https://youtu.be/zhWQoAMVfR0 बता दें कि गोपालगंज में 15 लाख रुपए घूस नहीं दिए जाने के चलते जल संसाधन विभाग के इंजीनियर और उसके तीन साथियों ने ठेकेदार पर केरोसिन का तेल छिड़ककर आग लगा दी. इस घटना में ठेकेदार गंभीर रुप से घायल हो गया जिसकी इलाज के लिए गोरखपुर जाने के दौरान मौत हो गई. दरअसल ठेकेदार रामशंकर सिंह अपने काम का बिल पास कराने इंजीनियर के पास गए हुए थे जहां उसने बिल की रकम देने के एवज में 15 लाख की घूस मांगी और जब ठेकेदार ने रुपए देने से इनकार कर दिया तो हैवान इंजीनियर ने ठेकेदार की जान ले ली. पटना से राहुल सिंह की रिपोर्ट