CTET परीक्षा के लिए इस दिन से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन, पहले आयो पहले पायो के आधार पर मिलेगा एग्जाम सेंटर

CTET परीक्षा के लिए इस दिन से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन, पहले आयो पहले पायो के आधार पर मिलेगा एग्जाम सेंटर

PATNA : सीबीएसई की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सीटीईटी दिसंबर 2022 के लिए आवेदन तारीखों का एलान कर दिया गया है। इसके लिए अभ्यर्थी 31 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर है। फीस का भुगतान 25 नवंबर तक किया जा सकता है।


वहीं, परीक्षा की तिथि व सेंटर की जानकारी स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड में अंकित रहेगी। यह परीक्षा 20 भाषाओं में होगी। सी-टेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा एक से लेकर पांचवीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर-2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा छठी से आठवीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।


बता दें कि, इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्टूडेंट्स अधिक जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा शहर का विकल्प केवल ऑनलाइन आवेदन भरते समय पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध होगा।