सीएसपी संचालक से 5 लाख की लूट, हथियारबंद तीन बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

सीएसपी संचालक से 5 लाख की लूट, हथियारबंद तीन बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

SAMASTIPUR: समस्तीपुर में अपराधी बेलगाम हो गये हैं। ताजा मामला मुसरीघरारी के रुपौली की है जहां बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक से 5.30 लाख रुपये लूट लिये और मौके से फरार हो गये। पीड़ित सीएसपी संचालक ने मुसरीघरारी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।


घटना के संबंध में बताया जाता है कि 3 की संख्या में आए बाइक सवार अपराधियों ने सैयद रजा को अपना शिकार बनाया। उजियारपुर के चांदचौर मथुरापुर निवासी सैयद रजा फिनो पेयमेंट्स बैंक के CSP संचालक हैं। 


शनिवार की देर शाम वे कैश लेकर सातनपुर स्थित अपने सीएसपी पर जा रहे थे तभी रुपौली स्थित जगदंबा होटल के पास तीन बदमाशों ने उनका पीछा किया और सुनसान जगह पर घेर लिया और पिस्टल के बल पर बैग में रखे कैश लूट लिये और मौके से फरार हो गये। जिसके बाद पीड़ित सैयद रजा थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करायी। लूट की इस घटना से इलाके के लोग भी दहशत में हैं। वही पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।