CSP लूटकांड के मास्टर माइंड और पुलिस के बीच मुठभेड़, जींस और जैकेट छोड़ फरार हुए अपराधी

CSP लूटकांड के मास्टर माइंड और पुलिस के बीच मुठभेड़, जींस और जैकेट छोड़ फरार हुए अपराधी

GOPALGANJ : गोपालगंज में CSP लूटकांड के मास्टर माइंड के गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दोनो ओर से कई राउंड फायरिंग हुई। यह पूरा मामला जिले के भोरे थाना क्षेत्र के डूमर नरेन्द्र स्थित ईंट भट्ठा का है, जहां पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची थी। हालांकि मौके का फायदा उठाकर बदमाश जैकेट और जींस पैंट को खोलकर भाग निकला। इस दौरान पुलिस ने ने पिस्टल कारतूस और बाइक बरामद किया है।


दरअसल, इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि विजयीपुर थाना क्षेत्र के माड़न घाट स्थित एक सीएसपी केंद्र से 28 दिसंबर को लूट हुई थी। जिसके बाद एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन मास्टरमाइंड भोरे थाना क्षेत्र के जगदीश बंतरीया गांव निवासी स्वामीनाथ राम के बेटा कुख्यात मनोज राम पुलिस के गिरफ्त से फरार था। 


बताया जा रहा है कि ,गुरुवार की सूचना मिली की सीएसपी लूटकांड का मास्टरमाइंड और वांछित कुख्यात भोरे थाना क्षेत्र के डूमर नरेन्द्र स्थित ईंट भट्ठा पर हथियार के साथ घूम रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर आवश्यक कार्रवाई लिए भोरे थाना की टीम, डीआईयू और एसटीएफ के द्वारा छापेमारी की गई। इसी बीच मनोज राम खुद को पुलिस टीम से चारो तरफ से घिरते देख गोली चला दी। उसके बाद जवाबी कारवाई में पुलिस ने भी कई राउंड फायरिंग की। 


उधर, चारों तरफ से घिरा मनोज राम अपने हथियार, गोली, बाइक छोड़ कर भाग गया। इसके साथ ही अपना जैकेट और जींस खोल कर फेंकते हुए जंगल में चला गया। फिलहाल उसके संदिग्ध ठिकानों पर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. इस दौरान एक देसी पिस्टल, सात जिन्दा कारतूस, एक बाइक, एक मोबाइल, जींस और जैकेट बरामद किया गया।