PATNA: इंतजार की घड़ी खत्म हुई। CSBC यानि सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल ने प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है। लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी अब 19 नवबंर को होने वाले PET की परीक्षा में शामिल होंगे।
बिहार CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस वेबसाइट से ही अपना रिजल्ट भी डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि 16 अक्टूबर को परीक्षा आयोजित हुई थी।
बता दें कि कुल पदों की संख्या 76 है जिसमें जनरल के लिए 40 पद, EWS के लिए 7 पद, BC के लिए 13 पद, EBC के लिए 7 पद, BC महिला महिला के लिए 1 पद, SC के लिए 5 पद और ST के लिए 3 पद शामिल हैं।
16 अक्टूबर को आयोजित इस परीक्षा में कुल 98 हजार 870 अभ्यर्थियों ने आवेदन भरे थे जबकि 75 हजार 487 अभ्यर्थी ही इस परीक्षा में शामिल हुए थे। लिखित परीक्षा पास हुए अभ्यर्थियों को अब पीईटी की परीक्षा में शामिल होना होगा। जो 19 नवंबर 2022 को होगा।