करंट लगने से एक ही पंचायत के दो लोग झुलसे, एक की मौत; दूसरे की स्थिति गंभीर

करंट लगने से एक ही पंचायत के दो लोग झुलसे, एक की मौत; दूसरे की स्थिति गंभीर

SIWAN : बिहार के सिवान से एक सनसनीखेज खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां बिजली के करंट से झुलसने से एक ही पंचायत में अलग-अलग 2 घटनाएं हुई हैं। जिसमें एक युवती की मौत हो गई है, वहीं युवक गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है। जख्मी युवक को सीवान से गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। 


जानकारी के अनुसार,  सीवान में बिजली के करंट से झुलसने से एक ही पंचायत में अलग-अलग 2 घटनाएं हुई हैं। जिसमें एक युवती की मौत हो गई है, वहीं युवक गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है। जख्मी युवक को सीवान से गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।  युवती की मौत के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। यह घटना लकड़ी नबीगंज प्रखंड के बलडीहा पंचायत की बताई जा रही है। मृतका बलडीहा पंचायत की सैदपुर निवासी दीपलाल मांझी की पुत्री प्रियंका कुमारी बताई जा रही है। वहीं घायल युवक बलडिहा निवासी तारकेश्वर शर्मा का भांजा दीपक शर्मा है। 


बताया जा रहा है कि पहली घटना सैदपुर गांव में हुई. जहां युवती प्रियंका कुमारी घर के पास हीं शौच करने के लिए गई थी तभी वह बिजली के पोल पर लगे खुले अर्थ तार के संपर्क आ गई। जिससे युवती की मौके पर हीं मौत हो गई। इस युवती की मौत के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। फिलहाल मामले की जानकारी नजदीकी थाने की पुलिस को दी गई है। 


उधर, दूसरी घटना बलडीहा गांव में हुई। जहां युवक दीपक शर्मा लाउडस्पीकर चेक करने के लिए छत पर चढ़ा हुआ था,इसी दौरान युवक बिजली के तार के संपर्क में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजन उसे आनन फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।