1st Bihar Published by: Updated Sat, 25 Jul 2020 07:20:48 AM IST
- फ़ोटो
DESK : बड़ी खबर देश की राजधानी दिल्ली से है, जहां लोधी एस्टेट में शुक्रवार की देर रात फायरिंग की आवाज आते ही हड़कंप मच गया. पॉश इलाके में गोलियों की आवाज के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
बताया जाता है कि शुक्रवार की आधी रात को CRPF के एक सब-इंस्पेक्टर ने अपने सीनियर सीआरपीएफ इंस्पेक्टर को गोली मार दी और फिर खुद गोली मारकर सुसाइड कर लिया. इस घटना में दोनों जवानों की मौके पर ही मौत हो गई.
बता दें कि 61 नंबर कोठी गृह मंत्रालय को आवंटित है. यहां CRPF के जवान रहते हैं. शुक्रवार की देर रात यही CRPF जवान ने अपनी सीनियर को गोली मारकर हत्या कर दी और फिर गोली मारकर सुसाइड कर लिया. इसके पीछे के कारणों का नहीं चल सका है. फिलहाल दोनों के शव को कब्जे में किया गया है और मौके पर पहुंच अधिकारी जांच कर रहे हैं.