रातों रात करोड़पति बन गया बिहार का सौरभ, गेमिंग एप पर टीम बना जीत लिए एक करोड़

रातों रात करोड़पति बन गया बिहार का सौरभ, गेमिंग एप पर टीम बना जीत लिए एक करोड़

ARRAH : भाग्य कब किसका साथ दे दे यह कोई नहीं जानता है। बिहार के आरा में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक युवक रातों रात करोड़पति बन गया है। मामूली प्राइवेट ट्यूटर की किस्‍मत ऐसी बदली कि उनके बैंक खाते में अचानक 70 लाख रुपए आ गए। भोजपुर के चरपोखरी प्रखंड स्थित ठकुरी गांव के सौरभ कुमार ने क्रिकेट मैच से जुड़े ड्रीम-11 मोबाइल एप पर टीम सेट कर एक करोड़ रुपए जीत लिए। सौरभ की इस सफलता से परिवार के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है।


सौरभ ने बीते मंगलवार की शाम भारत-आस्‍ट्रेलिया के बीच चल रहे T-20 क्रिकेट मैच के लिए टीम सेट किया था। मैच खत्‍म होते ही रात को उनके मोबाइल पर एक करोड़ रुपए जीतने का मैसेज आया और बुधवार की सुबह 30 प्रतिशत टैक्‍स काटकर उनके बैंक खाते में 70 लाख रुपए आ गए। अब सबके मन में केवल एक ही सवाल है कि आखिर सौरभ ने किन खिलाड़ियों को लेकर अपनी टीम बनाई थी।


सौरभ ने बताया कि उसने ड्रीम-11 मोबाइल एप पर इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया के टी-20 सीरीज मैच के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव, केएल राहुल, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, गेंदबाज उमेश यादव को चुना था। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी विकेट कीपर एम वार्डे, बल्लेबाज एस स्मिथ, टी डेविड, सी ग्रीन, गेंदबाज जे हेजली उड और नाथन इल्स पर बेहतर प्रदर्शन पर अपना भाग्य आजमाया था। इन खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के बदलौत रैंक 1 पर आने के बाद सौरभ ने एक करोड़ रुपये जीत लिए हैं। सौरभ की यह सफलता उसके परिवार के ही नहीं बल्कि पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है।