HAJIPUR: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच गया है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चैलेंज(Bihar Police) कर रहे हैं। ताजा घटना वैशाली से सामने आई है, जहां बाइक सवार बदमाशों ने एक शख्स को गोलियों से भून डाला। घटना हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के काजीपुर थाना क्षेत्र के एकरा ओवर ब्रिज के पास की है।
अपराधियों की गोली से घायल शख्स खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घायल शख्स को शरीर के दाहिने साइड सीने से लेकर कमर के पास तक गोली लगी है।
घायल की पहचान काजीपुर थाना क्षेत्र के धोबघटी गांव निवासी बृजनंदन राय के 45 वर्षीय बेटे मुकेश कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मुकेश कुमार बाइक सवार होकर अपने घर से हाजीपुर की तरफ आ रहा था, तभी बाइक सवार अपराधियों ने एकरा ओवर ब्रिज के पास गाड़ी घेर कर उसे पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पडा।
घटना की सूचना मिलते ही वैशाली एसपी हरकिशोर राय और सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गए हैं। एसपी हरकिशोर राय ने बताया है कि एकरा ओवर ब्रिज के निकट एक व्यक्ति को गोली मारी गई है। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर स्थिति में पटना रेफर कर दिया गया है। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल नहीं है।