MUZAFFARPUR : बिहार में अपराधियों ने पुलिस के नाक में डैम कर रखा है. इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है मुजफ्फरपुर जिले से जहां अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने एक ईंट भट्टा के मालिक को गोली मार दी है. घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
पूरी वारदात जिले के मीनापुर थाना इलाके के मक़सूदपुर भठ्ठा की है. जहां अपराधियों ने ईंट भट्टा के मालिक को ही गोली मार दी है. बताया जा रहा है कि राजा कुमार अपने अल्टो गाड़ी से भट्टा पर जा रहे थे कि तभी अपराधियों ने उनकी गाड़ी को घेरकर गोली बरसा दी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक जख्मी व्यक्ति के सिर में गोली लगी है.
घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है. आनन फानन में जख्मी को इलाज के लिए बैरिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां ICU में उसका इलाज कराया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर घटना की खबर मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
मुजफ्फरपुर से सोनू शर्मा की रिपोर्ट