क्राइम बैकग्राउंड छिपा रहे कैंडिडेट, पहले चरण में 104 उम्मीदवारों ने नहीं दिया आंकड़ा

क्राइम बैकग्राउंड छिपा रहे कैंडिडेट, पहले चरण में 104 उम्मीदवारों ने नहीं दिया आंकड़ा

PATNA : चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए आयोग ने सभी उम्मीदवारों के लिए अपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी सार्वजनिक करना अनिवार्य रखा है लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव में कैंडिडेट अपने क्राइम बैकग्राउंड को छिपा रहे हैं. चुनाव आयोग ने पहले चरण के कुल 104 ऐसे उम्मीदवारों की पहचान की है जिन्होंने अब तक अपना अपराधिक बैकग्राउंड सर्वजनिक नहीं किया है.

ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने समाचार पत्र या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अपने क्राइम बैकग्राउंड के बारे में जानकारी सार्वजनिक नहीं की आयोग उन्हें कारण बताओ नोटिस करने जा रहा है. नोटिस मिलने के 48 घंटे के अंदर इन उम्मीदवारों को अपना जवाब देना होगा जवाब मिलने के बाद आए हो आगे की कार्रवाई करेगा.

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय सिंह ने कहा है कि पहले चरण में कुल 1066 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे इनमें से 327 ऐसे हैं जिनका अपराधिक के बैकग्राउंड रहा है लेकिन 104 प्रत्याशियों ने किसी भी अखबार या मीडिया के जरिए अपने क्राइम रिकॉर्ड की जानकारी सार्वजनिक नहीं की कि आयोग ने ऐसे उम्मीदवारों को नोटिस करने का फैसला किया है जिसका जवाब उन्हें 48 घंटे के अंदर देना होगा.