क्रिकेट के बाद अब फिल्मों में एक्शन करेंगे हरभजन सिंह, शेयर किया मूवी का टीज़र

क्रिकेट के बाद अब फिल्मों में एक्शन करेंगे हरभजन सिंह, शेयर किया मूवी का टीज़र

DESK : भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी गेंदबाजी से सबका दिल जीतने वाले हरभजन सिंह अब फिल्मों में एक्शन करते नजर आने वाले हैं. अपने स्पिन गेंदबाजी के दम पर भारत को कई मैचों में जीत दिलाने वाले हरभजन सिंह अब फिल्मी पर्दे पर एक्शन से सबका दिल जीतने के लिए तैयार हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि हरभजन सिंह की नई फिल्म 'फ्रेंडशिप' का टीजर कल यानी कि 1 मार्च को रिलीज़ किया गया. हरभजन ने अपनी फिल्म का टीजर अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है और इस टीज़र की सबसे ख़ास बात यह है कि इसे तीन अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया गया है. 


फिल्म के टीज़र में हरभजन एक स्टूडेंट लीडर की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं. 2 मिनट के टीजर में हरभजन सिंह के कई रंग देखने को मिले. मूवी में हरभजन एक्शन के साथ-साथ डांस करते हुए भी दिखाई देंगे. वहीं इस टीजर को तीन अलग-अलग भाषाओं तमिल, तेलगु और हिन्दी में रिलीज किया गया है. टीजर के अंत में हरभजन क्रिकेट के मैदान पर भी दिखाई दे रहे हैं. अब देखना यह होगा कि फैंस को हरभजन का यह नया अवतार पसंद आता है या नहीं. बात करें अगर फिल्म के रिलीज़ की तो फिल्म इस साल गर्मियों में रिलीज की जा सकती है.


आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब हरभजन सिंह किसी मूवी में नजर आये हैं. इससे पहले भी हरभजन पंजाबी फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं. वहीं हरभजन लम्बे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. इस बार के मिनी ऑक्शन में हरभजन सिंह को कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीदा है. इससे पहले वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे. इसके अलावा हरभजन सिंह MTV चैनल के चर्चित शो "रोडीज" में जज की भूमिका में भी नजर आये थे.