क्रैश होकर झील में गिरा भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

क्रैश होकर झील में गिरा भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

DESK : जम्मू कश्मीर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रेश होकर झील में गिर गया है. घटना की जानकारी मिलते ही NDRF की टीमें पहुंचकर रेस्क्यू अभियान में जुट गईं हैं. 


मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीब 10.20 बजे भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर 254 आर्मी AVN स्क्वाड्रन ने मामुन कैंट से उड़ान भरी थी. हेलिकॉप्टर डैम इलाके के पास कम ऊंचाई का राउंड ले रहा था, जिसके बाद वह कठुआ में रणजीत सागर डैम में क्रैश हो गया.


हादसे के बाद एनडीआरएफ की टीम की तैनाती कर दी गई है और रेस्क्यू मिशन जारी है. कठुआ जिले के एसएसपी आरसी कोतवाल के मुताबिक, डाइवर्स की ओर से झील में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हेलिकॉप्टर में कितने लोग थे, अबतक इसका पता नहीं चल सका है.