1st Bihar Published by: Updated Tue, 01 Jun 2021 08:45:06 AM IST
- फ़ोटो
DESK: कोविशील्ड वैक्सीन का दोनों डोज लेने वालों को ही अब हज पर जाने की इजाजत मिलेगी। सउदी अरब सरकार की हेल्थ गाइडलाइन में यह निर्देश जारी किया गया है। इस साल हज पर जाने की अनुमति 18 से 60 वर्ष के बीच के लोगों को ही दी गई है।
गाइडलाइन के अनुसार पिछले छह माह में बीमारी के कारण हॉस्पिटल में एडमिट होने वाले भी हज में शामिल नहीं हो पाएंगे। सभी हज यात्रियों को अपना मेडिकल सर्टिफिकेट देना होगा। सउदी सरकार के निर्देश के अनुसार सेंट्रल हज कमेटी इंडिया ने सभी यात्रियों से कोविशील्ड वैक्सीन का दोनों डोज लेने से संबंधित प्रमाण पत्र अपलोड करने की बात कही। सेंट्रल हज कमेटी इंडिया के सीईओ डॉ. मकसूद अहमद खान ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर भारत को कितना कोटो मिलेगा यह स्थिति जल्द ही स्पष्ट हो जाएगी।
हज यात्रा के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है लेकिन सउदी गाइडलाइन में को-वैक्ससीन को मान्यता नहीं दी गयी है। हज यात्रा के लिए केवल कोविशील्ड की दो डोज लेना जरूरी है। यदि किसी ने कोवैक्सीन का टीका लगवाया है तब उनका हज पर जाना मुश्किल है। सउदी अरब सरकार ने चार वैक्सीन ही अप्रूव किया है। फाइजर, एस्ट्राजेनेका, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन शामिल है। अप्रूव वैक्सीन का दोनों डोज लेने वाले ही हज में शामिल हो सकते हैं।