COVID-19 पर राष्ट्रपति ने की राज्यपालों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग, निपटने के प्रयासों की सराहना की

1st Bihar Published by: Updated Fri, 27 Mar 2020 10:53:37 AM IST

COVID-19 पर राष्ट्रपति ने की राज्यपालों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग, निपटने के प्रयासों की सराहना की

- फ़ोटो

DELHI : कोरोना वायरस की महामारी भारत में अपने पैर पसारते ही जा रही है। शुक्रवार सुबह तक देश में कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 700 के पार पहुंच गई। इससे निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है, उसका आज तीसरा दिन है। इस बीच देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तमाम राज्य के राज्यपालों और केन्द्र शासित प्रदेश के उपराज्यपालों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए बात की है।


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने  उपराष्ट्रपति वेकैंया नायडू के साथ-साथ COVID-19 से संबंधित मुद्दों पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों, उपराज्यपालों और प्रशासकों के साथ बातचीत की हैं। उन्होंने इस चुनौती से निपटने में सभी के प्रयासों की सराहना की है।