ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR CRIME: सासाराम में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप ISM पटना ने स्थापना सप्ताह का भव्य समापन किया, छात्रों की रचनात्मकता और नवाचार को मिला मंच मुजफ्फरपुर कोर्ट में बुर्का पहना कर शादी की कोशिश, हिंदूवादी संगठनों के हंगामे के बाद जांच में जुटी पुलिस बालोपासना दिवस 2025: कोइलवर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने दौड़ व कबड्डी प्रतियोगिता का किया आयोजन जुकाम की दवा सिगरेट: इलाज कराने आए मासूम को डॉक्टर ने कराया स्मोकिंग, बच्चे की सेहत से किया खिलवाड़ Train Accident : चलती ट्रेन में चढ़ना पड़ा भारी, झाझा स्टेशन पर बाल-बाल बचे दो यात्री बिहार चुनाव से पहले बड़ा सर्वे: तेजस्वी यादव CM पद के सबसे पसंदीदा उम्मीदवार, प्रशांत किशोर ने नीतीश को पछाड़ा Life Style: धूप से आते ही गर्मी में ठंडा पानी पीना पड़ सकता है भारी, जानें सेहत को कैसे पहुंचा सकता है नुकसान? रद्द की गई 14009/10 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस अब 24 अप्रैल तक फिर से चलेगी यात्रीगण कृपया ध्यान दें: संपूर्ण क्रांति क्लोन स्पेशल सहित 03 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार

कस्टडी से भागे दो बदमाशों का पुलिस एनकाउंटर, जिप्सी से कूदकर फरार हुए थे दोनों

 कस्टडी से भागे दो बदमाशों का पुलिस एनकाउंटर, जिप्सी से कूदकर फरार हुए थे दोनों

20-Mar-2024 12:01 PM

MUZAFFARPUR : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन कहीं न कहीं से कोई अपराधिक मामले निकल कर सामने नहीं आते हो। लेकिन,अब अपराध को रोकने के लिए पुलिस भी एक्टिव मोड में आ गई है और अपराधियों का एनकाउंटर भी करने से पीछे नहीं हट रही है। 


दरअसल,मुजफ्फरपुर में पुलिस एनकाउंटर में दो अपराधियों को गोली लगी है। यहां अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल चौक के पास सिकंदरपुर पुलिस की अभिरक्षा से लुटेरा गैंग के दो बदमाश फरार हो गए थे। जिसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया। इस दौरान अपराधियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां दागी। जिसके बाद वो बुरी तरह से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 


जानकारी हो कि, तीन अपराधियों को सिकंदरपुर पुलिस ने इंजीनियर को गोली मारने के मामले में गिरफ्तार किया था। उसके बाद इन तीनों का देर रात एसकेएमसीएच से इलाज करवाकर पुलिस लौट रही थी इसी दौरान दो अपराधी पुलिस जीप से कूदकर भाग निकले, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वहीं, इस मामले में जानकारी मिलने के बाद  एसएसपी और सिटी एसपी दल-बल के साथ अहियापुर पहुंचे और बदमाशों को पकड़ने के लिए मुरादपुर, शेखुपर और जीरोमाइल के पास के तीन मोहल्लों में सर्च अभियान शुरू किया। इसी दौरान देर रात करीब 1 बजे मेडिकल ओवरब्रिज के पास बदमाशों के होने की सूचना मिली तो पुलिस टीम ओवरब्रिज के पास पहुंची, जहां दोनों के भिड़ंत हो गई। 


बताया जा रहा है कि, पुलिस अभिरक्षा से फरार बदमाशों ने चार दिन पहले अहियापुर थाना इलाके में दरभंगा फोरलेन के मेडिकल ओवरब्रिज पर लूट के दौरान सासाराम के इंजीनियर उज्ज्वल कुमार चौबे को गोली मार दी थी। अभी पटना के मेंदांता अस्पताल में इंजीनियर जिंदगी मौत से जूझ रहे हैं।मेडिकल ओवरब्रिज पर गोली मारकर बदमाशों ने इंजीनियर की बाइक और बैग लूट लिया था। 


आपको बताते चलें कि,  बीते 29 फरवरी को गिरोह के तीन बदमाशों ने हथौड़ी गरहां रोड के ठिकहां में बैंक के सीएसपी में लूट को अंजाम दिया था। सीएसपी में छह ग्राहक मौजूद थे, तभी बदमाशों ने धावा बोला और हथियार के बल पर ग्राहकों को कब्जे में लेकर सीएसपी संचालक विकास कुमार से 1.25 लाख रुपए नगद, लैपटॉप और मोबाइल लूट लिया था। वहीं इससे पहले हथौड़ी थाना के महुली में निजी फाइनेंस कर्मी से भी लूटपाट की थी, तब से बदमाशों का सुराग पुलिस ढूंढ रही थी।