1st Bihar Published by: Updated Sun, 22 Mar 2020 04:19:52 PM IST
- फ़ोटो
DELHI : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि देश कोरोना के खिलाफ सही स्ट्रैटजी पर चल रहा है। हमने भारत के अंदर कोरोना को काबू किया है। बस इस बीमारी से बचने के लिए जागरूक रहने की जरूरत है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक भारत की स्ट्रैटजी सही रही है। इस मामले में सबसे ज्यादा जरूरी संदिग्ध मरीजों को आइसोलेट करने की है। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा पैमाने पर कदम उठाए हैं। मंत्रालय के मुताबिक भारत ने इस मामले में अपनी क्षमताओं का विस्तार किया है। संदिग्ध मरीज को 14 दिनों तक आइसोलेट करने की जरूरत है क्योंकि 14 दिनों तक रिपोर्ट कभी भी पॉजिटिव आ सकता है। जरूरी नहीं है कि पहले ही दिन रिपोर्ट पॉजिटिव हो। पांचव-सातवें दिन भी ये रिपोर्ट पॉजिटिव हो सकता है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महज पांच फीसदी मामलों में लोगों को अस्पताल में भर्ती किए जाने की जरूरत है। इस बीमारी में हल्का जुकाम होने के बाद ज्यादातर लोग ठीक हो जाते हैं। वहीं बीस फीसदी लोगों को खांसी जुकाम होता है तो वे भी दवाइयों के जरिए ठीक कर लिए जाते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने पर काबू पाया गया है। सबसे ज्यादा जरूरत आइसोलेट करने पर फोकस करना है। होम क्वारेनटाइन करने पर भी मरीज को बिल्कुल दूर रखना है।टेस्ट की जरूरत तभी है जब सिन्टम मिले। इसे देखते हुए सारे अस्पताल में कोविड-19 से निपटने की तैयारी की गयी है।