PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही पटना से जहां जानलेवा वायरस कोरोना को लेकर सरकार ने चिंता व्यक्त की है. मुख्य सचिव ने कोरोना को लेकर राजधानी पटना में हाई लेवल मीटिंग की है. जिसमें कई बड़े निर्देश दिए गए हैं. मुख्य सचिव दीपक कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों के आलाधिकारियों से बातचीत किये हैं. इस बैठक में कई कोरोना से बचाव को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
जिले के आलाधिकारियों के साथ हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार ने निर्देश दिया कि कोरोना पर नकेल कसने को लेकर सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि संदिग्ध मरीजों पर चौकीदारों और क्षेत्रीय कर्मियों से नजर रखी जाये. गांव-मोहल्लों में चौकीदार और क्षेत्रीय कर्मियों से राज्य सरकार रख रही है.
मुख्य सचिव ने कहा कि होली के मौके पर बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. कोरोना के संदिग्धों पर चौकिदार नजर रखेंगे. 16 मार्च से ग्राम सभाओं को व्यापक तौर पर किया जायेगा. जिसमें कोरोना के साथ साथ सरकार की योजनाओ पर चर्चा की जाएगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी जिलों के डीएम, एसपी और एसएसपी को यह दिशा निर्देश दिए गए हैं.