वैष्णो देवी की यात्रा पर नहीं जाने की अपील, कोरोना को लेकर श्राइन बोर्ड ने लिया फैसला

वैष्णो देवी की यात्रा पर नहीं जाने की अपील, कोरोना को लेकर श्राइन बोर्ड ने लिया फैसला

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कोरोना का कहर अब देश भर में दिखने लगा है. अब तक दर्जनों राज्य इसकी चपेट में आ चुके हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वैष्णो देवी की यात्रा पर नहीं जाने की अपील की जा रही है. वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यह बड़ा फैसला लेते हुए श्रद्धालुओं से अपील की है कि वो माता के दर्शन के लिए वैष्णो देवी ना पहुंचे. 


भारत में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए तमाम मंदिरों, स्मारकों और पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया गया है. बिहार में भी सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए स्कूल, कॉलेज, पार्क, सिनेमा घर और चिड़िया घर को बंद कर दिया है. सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ न जुटे इसके लिए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं. 


इस बीच, वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे दर्शन करने के लिए न आएं. माता के दर्शन के लिए भारी संख्या में लोग एकजुट होते हैं. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए ही दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र में सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं. अब वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने लोगों से अपील किया है कि ऐसी घड़ी में लोग दर्शन के लिए नहीं पहुंचे.