विदेशों से 400 भारतीयों को किया गया एयरलिफ्ट, ईरान में अभी भी फंसे हैं 6 हजार भारतीय

विदेशों से 400 भारतीयों को किया गया एयरलिफ्ट, ईरान में अभी भी फंसे हैं 6 हजार भारतीय

DELHI : भारत में कोरोना से लड़ने के लिए सरकार हर कदम उठा रही है. वहीं दूसरी ओर विदेश में फंसे नागरिकों को भी निकाला जा रहा है. चीन के बाद इटली और ईरान में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. ईरान और इटली से तकरीबन 400 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया है. जिसमें 131 छात्र और 103 तीर्थयात्री शामिल हैं. 


विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को कहा कि कोरोनो वायरस प्रभावित ईरान में फंसे 234 भारतीय स्वदेश पहुंच गए हैं. स्वदेश पहुंचे इस बैच में 131 छात्र और 103 तीर्थयात्री शामिल हैं. विदेश मंत्री ने कहा, ईरान में फंसे 234 भारतीयों को वापस लाया गया है जिनमें छात्र और तीर्थयात्री शामिल हैं. इटली और ईरान से लोगों को विशेष विमानों द्वारा भारत लाया गया है. हालांकि अभी भी ईरान में करीब 6 हजार भारतीय फंसे हुए हैं.


'मिशन एयरलिफ्ट' पूरा होने के बाद एस जयशंकर ने ट्वीट कर ईरानी राजदूत धामू गद्दाम और इस बड़े अभियान में लगी पूरी टीम को धन्यवाद दिया. विदेश मंत्री ने ईरानी अधिकारियों को भी धन्यवाद कहा. रविवार को भारतीयों का तीसरा बैच ईरान से स्वदेश लौटा. इससे पहले शुक्रवार को दूसरा बैच भारत आया था. इसके साथ ही इटली से 218 लोगों का दल भी भारत पहुंचा है.