1st Bihar Published by: Updated Thu, 19 Mar 2020 08:10:25 AM IST
- फ़ोटो
DELHI : कोरोना वायरस भारत समेत पूरी दुनिया में तेजी से पैर पसार रहा है. भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते खौफ के बीच दिल्ली से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां कोरोना के एक मरीज ने आत्महत्या कर ली है.
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज ने खुदकुशी कर ली. अस्पताल में भर्ती मरीज ने 7वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी है. बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस से ग्रसित 35 साल का मृतक हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से वापस लौटा था.
वह एक साल से सिडनी में रह रहा था. नोडल अधिकारी ने बताया कि उसे देर शाम ही सिडनी से आने के बाद सिर दर्द होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद से उसे आइशोलेटेड किया गया था. इसी बीच युवक वहां से निकला और 7वीं मंजिल से कूद गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.