कोरोना वायरस संकट : आज देश को संबोधित करेंगे PM मोदी

कोरोना वायरस संकट : आज देश को संबोधित करेंगे PM मोदी

DELHI : देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्र को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। 


प्रधानमंत्री मोदी ने खुद कहा है कि राष्ट्र के साथ संवाद में वह कोरोना वायरस को लेकर बातचीत करेंगे। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने होली के पहले कोरोना वायरस को लेकर जो अपील की थी उसके बाद वह आगे की रणनीति के बारे में आज चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी कोरोना वायरस को लेकर कौन-कौन से बिंदुओं पर अपनी राय रखते हैं इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के खतरे से मुकाबले के लिए सब को सतर्क रहने की अपील की थी। उन्होंने व्यक्तियों के साथ-साथ कम्युनिटी और अन्य तरह के ऑर्गनाइजेशन को कोरोना से मुकाबले के लिए सहभागिता निभाने की अपील की थी। 


प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए सभी राज्य सरकारों, मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ, सेना, अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ हर उस व्यक्ति का धन्यवाद जताया है जो कोरोना का मुकाबला करने में जुटे हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर बुधवार को ही एक हाई लेवल मीटिंग भी की थी।