कोरोना वायरस से नहीं डरते हैं नीतीश सरकार के मंत्री, बोले.. भय से बीमारी बढ़ती है

कोरोना वायरस से नहीं डरते हैं नीतीश सरकार के मंत्री, बोले.. भय से बीमारी बढ़ती है

PATNA : देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर भारत सरकार की तरफ से एडवाइजरी जारी किया जा चुका है. बिहार सरकार लगातार अलर्ट पर है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होली मिलन समारोह से खुद को अलग कर लिया है. लेकिन बिहार के मंत्री विजय सिन्हा को कोरोना वायरस से डर नहीं लगता मंत्री विजय सिन्हा ने कहा है कि डर से बीमारी और बढ़ती है.

सिन्हा ने कहा कि बिहार सरकार सजग है. इसको लेकर सावधानी की जरूरत है. भयभीत होने की जरूरत नहीं हैं. भारत का हर नागरिक खुद डॉक्टर है. वह जानते हैं कि किस तरह से जिंदगी जीनी चाहिए, कैसे सावधान रहना चाहिए. वायरल से कैसे सजग रहना चाहिए.पीएम मोदी होली नहीं मनाने के सवाल पर सिन्हा ने कहा कि वह संवेदनशील हैं जो उनका निर्णय होता है उसके पीछे कुछ मकसद होता है. इलाज को लेकर बाबा रामदेव भी देसी चिकित्सा को लेकर लोगों को सतर्क कर रहे हैं. सरकार भी सतर्क हैं.

चुनौती को लेकर तैयार

मंत्री नीरज कुमार ने कोरोना वायरल पर कहा कि सरकार किसी भी आपदा से निपटने को लेकर तैयार है. आपदा के दौरान हम ईमानदारी से काम करते हैं. चुनौती से सामना करते हैं.