कोरोना वैक्सीन पर राजनीति ना करे विपक्ष, संसद में बोली सरकार.. टीके की किल्लत होगी दूर

कोरोना वैक्सीन पर राजनीति ना करे विपक्ष, संसद में बोली सरकार.. टीके की किल्लत होगी दूर

DELHI : लोकसभा में हंगामे के बीच आज कोरोना वैक्सीन की कमी का मामला उठा. प्रश्नोत्तर काल में इस मामले को उठाया गया. वैक्सीन को लेकर सवाल खड़े होने के बाद सरकार की तरफ से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता 18 साल के आयु वर्ग से ऊपर के हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाने की है. राज्य सरकार के जिम्मे पहले यह काम दिया गया था लेकिन प्रधानमंत्री के साथ हुई निरंतर बैठक में राज्य सरकारों ने इस पर परेशानी जताई. राज्य सरकारों की तरफ से वैक्सीन का प्रोडक्शन कर उन्हें मुहैया कराने की मांग की गई थी. केंद्र ने यह पहल भी की लेकिन इसके बावजूद वैक्सीन को लेकर राज्य सरकार सहज नहीं हो पाए. 


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इसके बाद से मोदी सरकार ने खुद फैसला किया कि वह देश के हर व्यक्ति को मुफ्त में वैक्सीन देगी. आज सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है. सरकार की तरफ से जवाब देते हुए मंत्री ने बताया कि अब कई कंपनियों से वैक्सीन प्रोडक्शन को लेकर बातचीत हो रही है. साथ ही साथ ग्लोबल टेंडर की भी व्यवस्था शुरू की गई है. कई कंपनियों से सहमति भी बन चुकी है. लेकिन अभी भी और काम होना है .मनसुख मांडवीया ने कहा कि हमारी प्राथमिकता यह है कि देश के हर आदमी को वैक्सीन लगे लेकिन विपक्ष अगर वैक्सीन के मसले पर राजनीति करना चाहता है तो यह बिल्कुल गलत है.


वैक्सीन की कमी को लेकर महाराष्ट्र से आने वाले एक सांसद सवाल पूछ रहे थे. इसी दौरान लोकसभा में हंगामा तेज हो गया. पेगासस जासूसी कांड को लेकर जब शोर शराबा बढ़ा तो स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी.