कोरोना अपडेट : देश में अबतक 21 मौत, कुल 945 केस

कोरोना अपडेट : देश में अबतक 21 मौत, कुल 945 केस

PATNA : देश में कोरोना  वायरस ने पहले से अपना दायरा और बढ़ा लिया है. देश में कोरोना वायरस से इनफेक्टेड मामलों की संख्या 945 पहुंच गई है. आज शाम 7 बजे तक जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देश में सबसे ज्यादा कोरोना के संक्रमित केरल में हैं. केरल में कुल 182 मामले हैं, जबकि महाराष्ट्र में 167 मामले हैं. देश भर में आज 59 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 11, कर्नाटका में 10 मामले हैं. जम्मू कश्मीर और गुजरात में 77 नए मामले सामने आए हैं. जबकि उत्तर प्रदेश में 6, राजस्थान में 4, तमिलनाडु में 3, मध्यप्रदेश में 4 और उत्तराखंड में एक केस सामने आया है.


बिहार में कोरोना वायरस के अब तक 10 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि बिहार में कोरोना वायरस के लिए टेस्ट किट उपलब्ध हो पाया है या नहीं हो पाया है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस किट उपलब्ध नहीं हो पाने की वजह से बिहार में नए टेस्ट नहीं हो पा रहे हैं.


उधर दुनिया भर में कोरोनावायरस के कुल 61,7000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. 28376 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस से आज सबसे ज्यादा मौत स्पेन में हुई है. स्पेन में आज कुल 552 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है. जबकि ईरान में 139 लोगों की मौत पिछले 24 घंटे के अंदर हुई है. यूरोप के नए इलाके में कोरोना ने अपना असर दिखाया है. नीदरलैंड में आज 93 और बेल्जियम में 64 लोगों की मौत हुई है. हालांकि अमेरिका में आज मौत का आंकड़ा कम रहा है. अमेरिका में आज 151 कोरोना के केस सामने आए हैं. जबकि केवल 8 लोगों की मौत हुई है.