DELHI : देश में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से हर दिन होने वाली ऑफिशियल प्रेस ब्रीफिंग में जो जानकारी दी गई है. उसके मुताबिक अब तक 117 लोगों की मौत भारत में कोरोना के कारण हो चुकी है. देश में कोरोना से इनफेक्टेड लोगों की तादाद 4421 है, जबकि 326 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
देश में कोरोना वायरस से अब तक 4421 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और इसके साथ ही 114 लोगों की मौत हुई है. 326 लोग ठीक हुए हैं और इस समय 3981 मरीजों का इलाज देश भर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि लॉकडाउन से ही कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है. लोगों का सहयोग जरूरी है. शोध में जानकारी मिली है कि एक व्यक्ति जो लॉकडाउन का पालन नहीं करता है वह महीने में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है.
केंद्र सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि लॉक डाउन बढ़ाने का फैसला सही समय पर लिया जायेगा. केंद्र सरकार के 3 विभागों की तरफ से रोजाना होने वाली प्रेस ब्रीफिंग के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि लॉक डाउन का दायरा बढ़ेगा या नहीं इसे लेकर केंद्र सरकार सही समय पर फैसला लेगी. लव अग्रवाल ने कहा है कि इस फैसले के बारे में मीडिया को भी अधिकारिक तौर पर बताया जायेगा.