देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा 5611 मामले आए सामने, अब तक 3303 मरीजों की मौत

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा 5611 मामले आए सामने, अब तक 3303 मरीजों की मौत

DESK : अभी-अभी केन्द्रीय परिवार और स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय ने देश के अंदर कोरोना का ताजा अपडेट जारी किया है। पिछले 24 घंटे में देश के अंदर सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में 140 मौते हुई हैं।


देश के अंदर  पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के मामलों में सबसे बड़ी 5,611 मामलों की बढ़त देखने को मिली है।वहीं 24 घंटे में 140 मौतें हुई हैं। देश में अब कोरोना वायरस के कुल 1,06,750 मामले हैं।


देश में कोरोना वायरस के  61,149 सक्रिय मामले हैं। कोरोना से देश के अंदर अब तक 3,303 मौतें हो चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1325, गुजरात में 719, मध्य प्रदेश में 258, पश्चिम बंगाल में 250, राजस्थान में 143, दिल्ली में 168, उत्तर प्रदेश में 123, आंध्र प्रदेश में 52, तमिलनाडु में 84, तेलंगाना में 38,  कर्नाटक में 40, पंजाब में 38,  जम्मू-कश्मीर में 17, हरियाणा में 14, बिहार में 9, केरल में 4, झारखंड में 3, ओडिशा में 5, चंडीगढ़ में 3, हिमाचल प्रदेश में 3, असम में 4, और मेघालय  में एक मौत हुई है।