कोरोना टेस्ट के बिना ही सड़क पर घूम रहे सैकड़ों डिलीवरी ब्वॉय, प्रशासन पर उठे सवाल

कोरोना टेस्ट के बिना ही सड़क पर घूम रहे सैकड़ों डिलीवरी ब्वॉय, प्रशासन पर उठे सवाल

DESK : देश के मोस्ट वीवीआईपी  संसदीय क्षेत्र में कोरोना लॉकडाउन के नियमों का पालन होते नहीं दिख रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में डिलीवरी ब्वॉय के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसने किस तरह लोगों को कोरोना संक्रमित किया ये सामने आने के बाद भी यहां के अधिकारी इससे सबक लेते नहीं दिख रहे हैं।


हम बात कर रहे हैं देश के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की। वाराणसी में 450 से ज्यादा डिलीवरी ब्वॉय अलग-अलग समानों की डिलीवरी के लिए लगाए गये हैं, लेकिन इन लोगों का किसी तरह की कोरोना टेस्ट नहीं किया गया है।


शहर के अंदर पिछले 4 दिनों से संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है । इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की भी दुकानों को प्रशासन ने बंद करा दिया है और होम डिलीवरी के जरिए ही सप्लाई कराई जा रही है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि अलग-अलग दुकानों की ओर से लगाए गए 461 होम डिलीवरी बॉयज की अब तक किसी तरह की कोई कोरोना जांच कराई ही नहीं गई है।


जिला के एडीएम (सप्लाई) नलिनीकांत सिंह ने बताया कि अभी डिलिवरी ब्वॉयज के टेस्ट की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। लेकिन आगे इनकी जांच कराई जाएगी। उन्होनें  बताया कि होम डिलीवरी के पास बनाने में कोई दिक्कत नहीं है। पिछले 3 दिनों में 400 से ज्यादा पास बना दिए गए हैं।उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से सप्लाई मित्र वेबसाइट को जिला प्रशासन ने आगे बढ़ाया है। इस वेबसाइट पर 461 दुकानें अलग-अलग मोहल्लों के हिसाब से मिलेंगी। उनका लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक होम डिलीवरी के जरिए वस्तुओं को पहुंचाया जा सके।