कोरोना से थाना प्रभारी की मौत, पुलिस डिपार्टमेंट में मचा हड़कंप

1st Bihar Published by: Updated Tue, 21 Apr 2020 09:00:21 AM IST

कोरोना से थाना प्रभारी की मौत, पुलिस डिपार्टमेंट में मचा हड़कंप

- फ़ोटो

DESK : कोरोना का कहर बढ़ते ही जा रहा है. अब फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स तेजी से इसके चपेट में आ रहै हैं. पुलिस से लेकर डॉक्टरों के कोरोना संक्रमित होने के मामले तेजी से बढ़ रहे है.

इसी बीच मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर आ रही है. कोरोना वारियर्स उज्जैन के नीलगंगा थाना प्रभारी यशवंत पाल की कोरोना से मौत हो गई है. वह अंबर कॉलोनी कंटेनमेंट इलाके में ड्यूटी के दौरान कोरोना पॉजिटिव हुए थे.जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए  इंदौर के अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां मंगलवार की सुबह उनकी मौत हो गई.  

इस बारे में अरविंदो हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर विनोद भंडारी ने जानकारी दी कि 12 दिन पहले ही यशवंत पाल को अस्पाल लाया गया था.  जहां कोरोना टेस्ट में उनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया था. वे जब से आए थे तभी से क्रिटिकल स्थिति में थे. जहां आज सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.