DELHI: कोरोना वायरस के खतरे से निपटने की कवायद में शराबियों को भी राहत मिल गयी है. दिल्ली पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की चेकिंग फिलहाल रोक देने का फैसला लिया है.
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक दिल्ली ट्रैफिक पुलिस फिलहाल शराब पीकर गाडी चलाने वालों की रूटीन चेकिंग नहीं करेगी. अब तक पुलिस ब्रेथ एनालाइजर मशीन से नियमित तौर पर ऐसा चेकिंग करती थी. लेकिन कोरोना की आशंका को देखते हुए फिलहाल इस पर रोक लगा दी गयी है. हालांकि अगर कोई गाड़ी चालक खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाते हुए दिखा तो पुलिस उसकी जांच पड़ताल करेगी.
गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के दस मामलों की पुष्टि हो चुकी है. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कल रात एक कोरोना वायरस के मरीज ने खुदकुशी कर ली. मरीज ने अस्पताल की 7वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. 35 वर्षीय व्यक्ति हाल में ही ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से वापस लौटा था. कल उसे सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया जहां उसने आत्महत्या कर ली.
इससे पहले कोरोना वायरस से संक्रमित महिला की भी दिल्ली में मौत हो चुकी है. 6 दिन पहले दिल्ली में 69 वर्षीय महिला में कोरोना वायरस का लक्षण मिलने के बाद उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गयी.