PATNA : बिहार में कोरोना की दूसरी लहर से तबाही मची हुई है. रिकॉर्ड मरीज मिलने के साथ-साथ हर दिन मौत के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच इस वक़्त एक बड़ी राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां कोरोना से पीएचसी प्रभारी की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि IGIMS में उनका इलाज चल रहा था. बीती रात अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम अमीरचंद प्रसाद है जो पुनपुन के पीएचसी प्रभारी थे. 23 अप्रैल को उन्होंने अपनी बेटी की शादी की थी. उसके बाद वह कोरोना पॉजिटिव हुए थे. 25 अप्रैल को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी. उनका इलाज आईजीआईएमएस में चल रहा था. स्वास्थ्य केंद्र के डाटा एंट्री ऑपरेटर रवि ने बताया कि रविवार से उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. देर रात उनका निधन हो गया. अमीरचंद प्रसाद की मौत के बाद उनके परिवार में मातम छाया हुआ है.
गौरतलब हो कि बिहार में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा. राज्य में एक बार फिर से बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिले. रविवार को बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 13 हजार 534 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई. राजधानी पटना के अलावा नालंदा, पश्चिमी चंपारण और वैशाली में भी स्थिति ख़राब होती हुई नजर आ रही है.
रविवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक सूबे में 13 हजार 534 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 2748 नए मरीज मिले. इससे पहले बीते दिन अब तक के सारे रिकार्ड टूट गए थे. शनिवार को पटना में सर्वाधिक 3024 न्यू पॉजिटिव केस मिले थे. रविवार को राजधानी पटना के अलावा बिहार के 5 अन्य जिलों में 500 से अधिक नए कोरोना मरीज मिले. वैशाली में 805, पश्चिमी चंपारण में 652, नालंदा में 611, बेगूसराय में 569, गया में 544 और भागलपुर में 535 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई. बताया जा रहा है कि सूबे में पिछले 24 घंटे में 89 हजार 393 सैंपल की कोरोना जांच की गई.