DELHI: देश में कोरोना से मरने वाले जवानों को कोरोना शहीद का दर्जा दिया जाएगा. जवानों के परिजनों को वीर फंड से 15 लाख रुपए दिया जाएगा. यह राशि विभागीय मदद के अतिरिक्त होगी. सुरक्षा बलों की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है.
कोरोना शहीदों के बारे जानकारी भारत के वीर पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है. इस पोर्टल से परिजनों को सीधे मदद दिलाने के लिए खाता संख्या और अन्य ब्योरा दिया जाएगा. वीर फंड की शुरुआत 2017 में की गई थी. उस समय 6.40 करोड़ रुपए जमा किए गए थे. 2018 में 19.43 करोड़ रुपये जमा हुए. पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों की मदद करने के लिए पूरे देश ने हाथ बढ़ाया और फंड में करीब 250 करोड़ रुपए आ गए. इस फंड से ही 15-15 लाख रुपए दिया जाएगा.
अब तक 39 जवानों की हुई है मौत
देश में अब तक कोरोना से 39 जवानों की मौत हो चुकी है. इसमें बीएसएफ के 10, सीआरपीएफ के 15, आईटीबीपी के 3,सीआईएसएफ में 9 और एसएसबी के 2 जवानों की कोरोना से जान जा चुकी है. देश में करीब आठ हजार जवान संक्रमित हुए जिसमें आधे से अधिक ठीक हो गए है. फिलहाल करीब 3562 एक्टिव केस हैं.