कोरोना से मंत्री कपिल देव कामत का निधन, कई दिनों से हॉस्पिटल में थे भर्ती

कोरोना से मंत्री कपिल देव कामत का निधन, कई दिनों से हॉस्पिटल में थे भर्ती

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. बिहार के सरकार के एक और मंत्री का निधन हो गया है. पंचायती राज मंत्री कपिल देव कामत का निधन हो गया है. मधुबनी के बाबूबरही से कपिल देव कामत विधायक थे. उनके निधन पर सीएम नीतीश कुमार ने शोक जताया है.

इसको भी पढ़ें: 4 दिन के अंदर बिहार के 2 मंत्रियों का निधन, फिर भी विधानसभा चुनाव में कोरोना को लेकर हो रही लापरवाही



कोरोना से संक्रमित थे कपिल देव कामत

बिहार सरकार के मंत्री कपिलदेव कामत की स्थिति नाजुक बनी हुई थी. कोरोना संक्रमित होने के बाद उनको पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. उन्हें पहले से ही किडनी की परेशानी थी. फिलहाल उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. ब्लड प्रेशर भी कम था. कामत की हालत पर डॉक्टर लगातार नजर बनाये हुए थे. लेकिन देर रात उनका निधन हो गया.

सीएम ने जताया शोक, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

मंत्री कपिल देव कामत के निधन पर सीएम नीतीश कुमार ने शोक जताया है. नीतीश कुमार ने कहा कि कपिल देव कामत जमीन से जुड़े हुए नेता थे. मेरे कैबिनेट में मेरे सहयोगी थे. वे एक कुशल प्रशासक और लोकप्रिय राजनेता थे. उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत रूप से दुख पहुंचा है. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में अपूरणीय क्षति हुई है. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा.