बिहार के दो पूर्व सीएम मदद के लिए आए आगे, CM राहत कोष में लालू 2.5 लाख तो मांझी एक माह का दिए सैलरी

1st Bihar Published by: Updated Wed, 25 Mar 2020 07:34:47 AM IST

बिहार के दो पूर्व सीएम मदद के लिए आए आगे, CM राहत कोष में लालू 2.5 लाख तो मांझी एक माह का दिए सैलरी

- फ़ोटो

PATNA:  आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भले ही खुद वह रिम्स में भर्ती है, लेकिन उनको बिहार के लोगों की चिंता सता रही है.  लालू ने कहा कि बिहार के लोगों का कष्ट में रहने का कष्ट उनको भी हैं. वही, जीतन राम मांझी भी एक माह की सैलरी कोरोना से लड़ने के लिए बिहार के सीएम राहत कोष में जमा किए हैं. 


लालू 2.5 लाख रुपए की करेंगे मदद

लालू प्रसाद ने कहा कि पार्टी के सभी विधायकगण, नेता प्रतिपक्ष, पदाधिकारी पूरी सक्रियता,सकारात्मकता और क्रियाशीलता के साथ हरसंभव राज्य सरकार की मदद कर रहे है. पार्टी को 2.5 लाख सीएम राहत कोष में अंशदान करने का निर्देश दिया है.

जीतन राम दिए एक माह की देंगे सैलरी

बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि इस विकट घड़ी में पूरे देश को एकजुट रहने की ज़रूरत है और सब कोई अपने अपने घरों में रहे जिससे हम इस विपदा से निपटे. मैंने अपने एक महीने की पैसा मुख्यमंत्री राहत कोष में दी है.