कृषि उप निदेशक की कोरोना से मौत, विभाग में अबतक 15 लोगों की जा चुकी जान

1st Bihar Published by: Updated Mon, 03 May 2021 08:11:27 AM IST

कृषि उप निदेशक की कोरोना से मौत, विभाग में अबतक 15 लोगों की जा चुकी जान

- फ़ोटो

PATNA : बिहार के कृषि विभाग पर कोरोना का कहर आफत बनकर टूटा है। राज्य के कृषि उप निदेशक ओम प्रकाश का निधन रविवार की शाम पांच बजे हो गया। वह कोरोना से संक्रमित थे और पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे। उप निदेशक के साथ अब तक मुख्यालय से लेकर जिला तक के 15 अधिकारी और कर्मचारी की मौत कोरोन से हो चुकी है। 


कृषि उप निदेशक ओम प्रकाश के निधन पर कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह और विभाग के सचिव डॉ एन सरवण कुमार ने गहरी संवेदना प्रकट की है। ओम प्रकाश वर्तमान में टाल दियारा विकास योजना में उप निदेशक के पद पर कार्यरत थे। इसके पहले वह कृषि सूचना में भी लगभग ढाई साल तक उप निदेशक रहे। उन्होंने हाल ही अपनी पत्नी का किडनी ट्रांसप्लांट कराया था।


कृषि उप निदेशक ओम प्रकाश के पहले नौबतपुर के एक कृषि अधिकारी के अलावा पांच किसान सलाहकार और तीन कृषि समन्वयक की मौत कोरोना से हो चुकी है। दो भूमि संरक्षण के कर्मी के साथ दो क्लर्क और बड़ाबाबू की भी मौत हो गई है।