DELHI: कोरोना के कारण सीआरपीएफ मुख्यालय को सील कर दिया गया है. मुख्यालय में काम करने वाले 135 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. जिसके बाद सील कर मुख्यालय को सैनिटाइज किया जा रहा है.
20 की रिपोर्ट आना बाकी
20 स्टाफ का कोरोना रिपोर्ट आना अभी बाकी है. 40 ऑफिसर और स्टाफ को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. हेडक्वॉर्टर में अटैच एक ड्राइवर पॉजिटिव पाया गया. इसके अलावा एडीजी का स्टेनोग्राफर भी संक्रमित पाया गया है.
स्पेशल डीजी भी क्वॉरेंटाइन
बताया जा रहा है कि स्पेशल डीजी जावेद अख्तर को के अलावे 40 ऑफिसर को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. इनलोगों के संपर्क में आने वाले लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है. कोरोना के कारण कुछ दिन पहले ही एक सब इंस्पेक्टर की भी मौत हो गई थी. बता दें कि मौत के बाद सीआरपीएफ की 31 बटालियन को सील कर दिया गया था. बटालियन में कोरोना संक्रमण होने के बाद बताया जा रहा है कि गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ के डीजी से इस मामले पर रिपोर्ट मांगी थी. रिपोर्ट में यह बताने को कहां गया है कि आखिर इतनी बड़ी चूक कैसे हुई.