DESK : पूरे विश्व में पैर पसार चुके कोरोना का खौफ हर जगह देखने को मिल रहा है. भारत में भी तेजी से कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है. अबतक मौत का आंकड़ा 120 को पार कर चुका है. कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन बुलाया गया है.
इसी बीच गुजरात के जामनगर में कोरोना संक्रमण से 14 महीने के एक बच्चे की मौत हो गई. रविवार को ही बच्चे के कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और मंगलवार को उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चे की हालत क्रिटिकल थी और उसके कई अंग ने काम करना बंद कर दिया था. जिसके बाद से उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था.
राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाला वह सबसे कम उम्र का मरीज बन गया है. देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 4784 हो चुकी है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 124 तक पहुंच गया है. हालांकि अबतक 325 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग जीतकर घर लौट चुके हैं.