कोरोना से देश में 5वीं मौत, भारत के पहले कोरोना संक्रमित ने तोड़ा दम

कोरोना से देश में 5वीं मौत, भारत के पहले कोरोना संक्रमित ने तोड़ा दम

RAJSTHAN : इस वक्त की बड़ी खबर भारत के राजस्थान से आ रही है, जहां कोरोना वायरस संक्रमित की पांचवीं मौत हो गई है. राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित इटली के मरीज की मौत हो गई, इसके साथ ही भारत में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या चार से बढ़कर पांच हो गई है. 

संक्रमित व्यक्ति इटली का रहने वाला था जिसे सवाई मानसिंह अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. हालांकि कुछ दिन पहले उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी. मगर किडनी और लंग इन्फेक्शन काफी ज्यादा हो चुका था और आज उसने दम तोड़ दिया.

बताया जा रहा  है कि इटली का रहने वाले शख्स भारत में पहला कोरोना वायरस संक्रमित मरीज था. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के बाद उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी. मगर किडनी और लंग इंफेक्शन ज्यादा होने के कारण उसकी आज मौत हो गई.