PATNA : पिछले दिनों करोना पॉजिटिव पाए गए बिहार बीजेपी के अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल अब पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. जयसवाल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और पटना एम्स से उन्हें छुट्टी मिल गई है. संजय जायसवाल ने खुद इसकी जानकारी साझा की थी लेकिन कोरोना पर जीत हासिल करने के बाद संजय जायसवाल एक बार फिर से चुनावी मिशन पर जुट गए हैं. बिना वक्त जाया किये संजय जयसवाल ने आज पार्टी के नेताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की.
संजय जयसवाल के साथ मीटिंग में बिहार बीजेपी के तमाम नेता जुड़े. इसमें बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, संगठन मंत्री नागेंद्र जी के साथ-साथ बिहार सरकार के मंत्री नंदकिशोर यादव, विनोद नारायण झा, प्रेम कुमार सहित अन्य नेता शामिल हुए. इस वर्चुअल मीटिंग में चुनावी तैयारी को आगे ले जाने और कोरोना वायरस रखता बताते हुए कैसे आगे बढ़ा जाए इस पर चर्चा हुई.
वर्चुअल मीटिंग के दौरान बीजेपी के कई ऐसे नेता भी जुड़े जिन की रिपोर्ट अब तक नेगेटिव नहीं आई है. कई नेता होम क्वारंटाइन में हैं, तो कई अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं. लेकिन सबको चुनाव की फिक्र है. बिहार भाजपा प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़कर अपने चुनावी चर्चा की.