ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, घरेलू कलह में वारदात को दिया अंजाम Bihar News: बिहार के इस जिले को मिली दो नई सड़कों की सौगात, सरकार ने दी 44 करोड़ की मंजूरी अजब प्रेम की गजब कहानी: सास-दामाद के बाद अब समधी और समधन की लव स्टोरी, घर छोड़ दोनों हुए फरार Innovative farming: 8 लाख की नौकरी छोड़ गांव लौटा युवक...अब खेती से कमा रहा है दोगुनी कमाई! जानिए कैसे? Bihar News: जमुई में नो एंट्री टाइम में बदलाव से जनता को बड़ी राहत, एसपी के निर्देश पर प्रभावी हुआ नया नियम Arvind Kejriwal Daughter Wedding: पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता शादी के बंधन में बंधीं, संभव जैन के साथ लिए सात फेरे Goal Institute: गोल इंस्टीट्यूट में विशेष सेमिनार का आयोजन, नीट 2025 के लिए छात्रों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन Bihar Politics: सीएम फेस को लेकर महागठबंधन में मचे घमासान पर BJP की पैनी नजर, क्या बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय? Bihar News: मगध यूनिवर्सिटी के पूर्व VC के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्जशीट, जानिए.. क्या है मामला? Bihar News :बिहार को मिली ऐतिहासिक सौगात, गंगा नदी पर बना पहला छह लेन पुल अब पूरी तरह तैयार, जल्द होगा उद्घाटन!

कोरोना से फेमस भोजपुरी गीतकार की मौत, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

कोरोना से फेमस भोजपुरी गीतकार की मौत, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

19-Apr-2021 09:21 PM

BETTIAH : बिहार में बेकाबू कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है. उस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कोरोना से भोजपुरी के एक फेमस सिंगर की मौत हो गई है. भोजपुरी लोकगायक की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. भोजपुरी कलाकार सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे है. 


बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर के रहने वाले भोजपुरी कलाकार और सिंगर श्याम देहाती की मौत हो गई है. श्याम देहाती इंडस्टी में काफी फेमस संगीतकार और गीतकार थे. उनेक जाने के बाद भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में मातम का माहौल है. बताया जा रहा है कि संगीतकार श्याम देहाती कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव हुए थे. उनके निधन पर खेसारी लाल यादव, निरहुआ और पवन सिंह जैसे बड़े सुपरस्टार ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया है.


खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया पर श्याम देहाती को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि "हम सभी के लाख कोशिश के बावजूद हमारा भाई श्याम देहाती अब नहीं रहा. ये मैसेज हमसे शेयर नहीं किया जा रहा। मन बहुत भारी हो गया है. भाई आप इस दुनिया में नहीं है लेकिन आपकी लिखी हर वो गीत हम सभी के बीच आपके होने का एहसास दिलाएगी. भगवान आपके पवित्र आत्मा को शांति दे."


उधर खेसारी लाल यादव के अलावा अंजना सिंह ने इंस्टाग्राम पर श्याम देहाती को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि "बहुत दुःख हुआ है सुन कर अब श्याम देहाती जी हमारे बीच नहीं रहे. ईश्वर उनके परिवार को ये दुःख सहने की शक्ति दे. ॐ शान्ति शान्ति शान्ति."


आपको बता दें कि बिहार में कोरोना महामारी का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 7487 नए मरीज सामने आये हैं. जबकि 41 लोगों की मौत हो गई है. जिसके कारण लोगों में हड़कंप मच गया है. हर दिन की तरह सोमवार को भी राजधानी पटना में सर्वाधिक 2672 संक्रमित लोग मिले हैं. 


बताया जा रहा है कि गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में भी संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे में औरंगाबाद में 200, बेगूसराय में 255, भागलपुर में 314 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.



इसके अलावा भोजपुर में 110, बक्सर में 79, पूर्वी चंपारण में 162, गया में 261, गोपालगंज में 98, जमुई में 12, जहानाबाद में 177, लखीसराय में 70, मधेपुरा में 65, मधुबनी में 88, मुंगेर में 349, मुजफ्फरपुर 389, नालंदा में 178, नवादा में 136, पूर्णिया में 149, रोहतास में 96, सहरसा में 159, समस्तीपुर में 217, सारण में 243, शेखपुरा में 45, सीवान में 159, वैशाली में 96 और पश्चिम चंपारण में 176 नए मामले सामने आये हैं.




कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने चिंता व्यक्त की है. उधर राजधानी पटना के दो बड़े अस्पतालों PMCH और NMCH में बेड फुल हो गया है. सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 7487 नए मरीज सामने आये हैं. जबकि 41 लोगों की मौत हुई है. विभाग ने बताया कि कुल 83 हजार 361 लोगों की जांच हुई है, जिनमें ये पॉजिटिव आये हैं. फिलहाल राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 49 हजार 527 हो गई है. अबतक कुल 2 लाख 80 हजार 286 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके कारण कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 84.52 % हो गया है.


बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे में पटना के पीएमसीएच में 6 और एमएमसीएच में 8 मरीजों की जान गई है. पीएमसीएच में पटना के 4, भोजपुर के एक और लखीसराय एक मरीज की मौत हुई है. जबकि एमएमसीएच में पटना के 7 और जहानाबाद के एक मरीज ने दम तोड़ा है. जानकारी मिली है कि दोनों अस्पतालों में बेड फुल हैं. ऑक्सीजन की किल्लत अभी भी बनी हुई है. हालांकि सरकार का दावा है कि बिहार के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी नहीं है.